हरियाणा में 2024 तक लगाये जायेंगे 30 लाख स्मार्ट बिजली मीटर


हरियाणा में वर्ष 2024 तक राज्य में बिजली उपभोक्ताओं के घरों और अन्य प्रतिष्ठानों में 30 लाख स्मार्ट मीटर लगाये जाएंगे। इन मीटरों को प्री-पेड और पोस्ट पेड दोनों प्रकार की किस्मों से जोड़ा जा सकता है और जरूरत पड़ने पर मोबाइल फोन की तरह रिचार्ज किया जा सकता है।
thirty-lakh-smart-electricity-meters-to-be installed-in-haryana

चंडीगढ़। हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने शनिवार को कहा कि वर्ष 2024 तक राज्य में बिजली उपभोक्ताओं के घरों और अन्य प्रतिष्ठानों में 30 लाख स्मार्ट मीटर लगाये जायेंगे। चौटाला ने कहा कि इन स्मार्ट बिजली मीटरों की निगरानी उपभोक्ताओं के मोबाइल फोन से भी की जा सकती है। इन मीटरों को प्री-पेड (pre-paid) और पोस्ट पेड (post-paid) दोनों प्रकार की किस्मों से जोड़ा जा सकता है और जरूरत पड़ने पर मोबाइल फोन की तरह रिचार्ज किया जा सकता है।
चौटाला ने कहा कि पहले चरण में 10 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का काम चल रहा है। उनमें से 1.5 लाख मीटर को गुड़गांव में पहले ही लगाया जा चुका है। इसी तरह, दूसरे चरण में 20 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा, पहले चरण में राज्य में लगभग 10 लाख स्मार्ट मीटर लगाये जायेंगे, जिसके लिये केंद्र सरकार हरियाणा को 780 करोड़ रुपये की सहायता देगी. राज्य को 820 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे।



Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3