नहीं मिली शराब तो बीस लोगों ने पी लिया हैंड सैनिटाइजर, नौ की हुई मौत

  • मरने वालों में तीन लोग भीख मांगने का काम करते थे और बाकी झुग्गी वाले थे। पिछले दो दिनों में 20 लोगों के सैनिटाइज़र पीने का यह मामला सामने आया है। 
twenty-people-drank-hand-sanitizer-if-no-alcohol-was-found
इमेज सोर्स: गुगल

हैदराबाद। शराब न मिलने से नौ लोगों द्वारा हैंड सैनिटाइज़र पी लेने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। करिचेदु शहर में कई मामले ऐसे देखे गए हैं, जहां शराब न मिलने की वजह से लोगों नें हैंड सैनिटाइज़ पी लिया। पुलिस ने बताया हुआ कि पिछले दो दिनों में आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में हैंड सैनिटाइज़र पीने से नौ लोगों की मौत हो गई है।

 बुधवार की देर रात एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने गुरुवार देर रात दारसी के सरकारी अस्पताल में दम तोड़ दिया और छह अन्य ने शुक्रवार सुबह को दम तोड़ दिया। मरने वालों में तीन लोग भीख मांगने का काम करते थे और बाकी झुग्गी वाले थे। पिछले दो दिनों में 20 लोगों के सैनिटाइज़र पीने का यह मामला सामने आया है। 


मरने वालों की पहचान अनुगोंडा श्रीनू (25), भोगेम तिरुपतैया (35), गुंटाका रामी रेड्डी (60), कदम रामानैया (28), राजा रेड्डी (65), रामानैया (65), बाबू (40), चार्ल्स (45) और ऑगस्टीन (45) के रूप में की गई। कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3