CORONA
NATIONAL
NEW DELHI
अनलॉक-3 की गाइड लाइन जारी, 1 अगस्त से नाइट कर्फ्यू समाप्त, जिम खुलेंगे पर नहीं खुलेंगे स्कूल
Thursday, July 30, 2020
Edit
- गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार कंटेनमेंट जोन का फैसला डिस्टिक अथॉरिटी के हाथ में होगा। कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक लॉकडाउन जारी रहेगा।
नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस समारोह को सोशल डिस्टेंसिंग तथा अन्य हेल्थ प्रोटोकॉल जैसे कि मास्क पहनना के साथ मनाने की इजाजत दी गई है। कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक लॉकडाउन जारी रहेगा। यहां केवल जरूरी गतिविधियों को ही इजाजत होगी। गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार कंटेनमेंट जोन का फैसला डिस्टिक अथॉरिटी के हाथ में होगा। 65 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग, पहले से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे अन्य लोग, गर्भवती महिला और 10 साल से कम उम्र के छोटे बच्चों को पहले की तरह ही घर में रहने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ें: अंबाला में हैप्पी लैंडिंग तो बलिया में आतिशबाजी
इन्हें बाहर नहीं निकलना है। जरूरी होने या स्वास्थ्य से संबंधित समस्या उत्पन्न होने पर घर से बाहर जाने की सलाह दी गई है। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा। भीड़भाड़ वाले आयोजन पर पूरी तरह से रोक जारी है। वैवाहिक कार्यक्रम में 50 से ज्यादा लोगों को इजाजत नहीं है। अंतिम संस्कार में 20 लोगों से ज्यादा के शामिल होने पर पूरी तरह से रोक है। सार्वजनिक जगहों पर पान, गुटखा, तंबाकू खाना या शराब पीना पूरी तरह से प्रतिबंधित है।
Previous article
Next article