बलिया: युवक ने भाई के वाट्सएप पर लिखा 'बाय' और लड़की के साथ ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान


  • साढ़े तीन बजे रेलवे पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर एक युवक व एक युवती की लाश मिलने की सूचना दी। रेल पुलिस ने यह भी बताया कि दोनों ने सम्भवतः मालगाड़ी के सामने कूदकर जान दी है। 
a-boy-and-girl-jumped-before-running-train

बलिया। बलिया-छपरा रेलखण्ड के सुरेमनपुर-बकुल्हा स्टेशन के बीच इब्राहिमाबाद गांव के सामने जटहवा बाबा स्थान पर युवक-युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की पहचान इब्राहिमाबाद निवासी राजन सिंह (18 वर्ष) के रूप में हुई है। अभी युवती की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में ले लिया है। रविवार की भोर में एक युवक ने भाई के वाट्सएप पर बॉय लिखकर मैसेज भेजा और यह भी बताया कि मोबाइल फोन कहां रखा है इसके बाद एक युवती के साथ ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। 


यह भी पढ़ें: बलिया में ससुराल आए युवक ने फांसी लगाकर दी जान



एसएचओ बैरिया संजय त्रिपाठी के अनुसार रविवार की भोर में साढ़े तीन बजे रेलवे पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर एक युवक व एक युवती की लाश मिलने की सूचना दी। रेल पुलिस ने यह भी बताया कि दोनों ने सम्भवतः मालगाड़ी के सामने कूदकर जान दी है। लगभग चार बजे मौके पर सदल-बल पहुंचे थानाध्यक्ष ने दोनों के शव को अपने कब्जे में ले लिया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की पहचान हो गई हैं। उसका मोबाइल भी उसके घर से उसके बिस्तर से मिल गया है। मोबाइल के काल डिटेल की पड़ताल की जा रही हैं। उम्मीद है कि जल्द ही युवती की शिनाख्त भी हो जायेगी। 
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3