CRIME
UTTAR PRADESH
मां के उकसाने पर सात साल के बच्चे ने पांच साल के बच्चे को घर में लाकर उसकी गर्दन छुरी से रेता
Sunday, August 23, 2020
Edit
बरेली। खेल खेल में बच्चों के आपसी झगड़े पर भड़की मां के उकसाने पर एक सात साल के बच्चे ने पांच साल के बच्चे को घर में लाअर उसकी गर्दन छुरी से रेत दी। खून से लहूलुहान बच्चे को नाजुक हालत में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बच्चे की मां की ओर से थाने में तहरीर दे दी गई है।
यह घटना कस्बे के मोहल्ला चौपुला में रविवार सुबह हुई। पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक इसी मोहल्ले में रहने वाले शहबाज का पांच वर्षीय बेटा जैनुल घर से बाहर दूसरे बच्चों के साथ खेल रहा था। खुद शहबाज मजदूरी करने गए हुए थे, उनकी पत्नी फरहीन घर पर थीं। खेल-खेल में ही जैनुल का पड़ोस में रहने वाले सात वर्षीय बच्चे से झगड़ा हो गया, जिसके बाद वह घर चला गया। आरोप है कि कुछ ही देर गुस्से में तमतमाता हुए वह फिर लौटा और जैनुल को खींचकर अपने घर के अंदर ले गया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
आरोप है कि मारपीट के दौरान ही सात वर्षीय बच्चे की मां ने छुरी उठाकर जैनुल को मारने को कहा। इस पर उसने छुरी से जैनुल के गले पर कई वार कर दिए। लहूलुहान होकर जैनुल वहीं गिर पड़ा। घर के दरवाजे पर मौजूद कुछ बच्चों ने पूरा वाकया जैनुल के घर जाकर उसकी मां फरहीन को बताया तो उसने जैनुल को उठाकर कस्बे के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
Previous article
Next article