नशे की लत में डूबे पोते को जब दादी ने नशाखोरी के लिए पैसे नहीं दिए तो पोते ने दादी को उतारा मौत के घाट

a-grand-mother-is-murdered-by-her-grand-son
जांच में जुटी पुलिस


मंडी। नशे की लत में डूब चुके पोते को जब दादी ने नशाखोरी के लिए पैसा नहीं दिया तो पोते ने अपनी दादी को मौत के घाट उतार दिया। मामला मंडी जिला के गोहर क्षेत्र का है। पुलिस ने पोते के खिलाफ धारा-302 के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार निखिल (20वर्ष) को नशे की लत लग है। वह आए दिन अपनी दादी से जेब खर्च के लिए पैसे मांगता था। दादी को जब पता चला कि उसका पोता इन पैसों से नशा कर रहा है, तो उसने पैसा देना बंद कर दिया। सोमवार की सुबह युवक अपनी दादी के पास पैसे मांगने गया, लेकिन दादी ने पैसा नहीं दिया।
गुस्साए युवक ने दादी के साथ हाथापाई शुरू कर दी और कमरे में पड़े शीशे के टुकड़े से दादी का सीने पर वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया। जब यह घटना घटी उस वक्त घर पर दादी और पोता ही मौजूद थे, जबकि बाकी सदस्य कहीं गए हुए थे। पुलिस ने घटना की सूचना पर मौके पहुंची पुलिस निखिल के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3