जर्मनी के इस शख्स ने खुद कटवा लिए अपने कान, वजह जान हो जाएंगे हैरान

a-person-cut-his-ear-and-preserve-in-kitchen
Image source: google

जर्मनी। जर्मनी के रहने वाले 39 वर्ष के सैंड्रो ने अपने कान कटवा लिए। सैंड्रो ने पिछले 17 साल में कई बार अपनी बॉडी का मॉडिफिकेशन कराया है। इस दौरान उन्होंने कान इसलिए कटवाए ताकि वो नरमुंड की तरह दिखाई दे सकें। सैंड्रो ने अपने कटे हुए कान को किचन में एक डिब्बे में सुरक्षित रखा हुआ है। 

अपने यहां आने वाले मेहमानों को भी वह अपने ये कटे हुए कान दिखाते हैं। सैंड्रो की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3