INTERNATIONAL
जर्मनी के इस शख्स ने खुद कटवा लिए अपने कान, वजह जान हो जाएंगे हैरान
Friday, August 28, 2020
Edit
![]() |
Image source: google |
जर्मनी। जर्मनी के रहने वाले 39 वर्ष के सैंड्रो ने अपने कान कटवा लिए। सैंड्रो ने पिछले 17 साल में कई बार अपनी बॉडी का मॉडिफिकेशन कराया है। इस दौरान उन्होंने कान इसलिए कटवाए ताकि वो नरमुंड की तरह दिखाई दे सकें। सैंड्रो ने अपने कटे हुए कान को किचन में एक डिब्बे में सुरक्षित रखा हुआ है।
अपने यहां आने वाले मेहमानों को भी वह अपने ये कटे हुए कान दिखाते हैं। सैंड्रो की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
Previous article
Next article