CRIME
MURDER
UTTAR PRADESH
पिता ने पुत्री की गला दबाकर मारने के बाद पकड़े जाने के डर से की खुदकुशी, कारण हैरान कर देने वाला
Tuesday, August 4, 2020
Edit
उन्नाव। मौरावां थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व मिले युवती के शव की पुलिस ने पहचान कर ली है। युवती रायबरेली जनपद के लालगंज कोतवाली क्षे़त्र की रहने वाली थी। उसकी हत्या उसके ही पिता ने की थी।
शव मिलने के दूसरे दिन मौरावां क्षेत्र में एक मकान में लगे सीसीटीवी में बेटी को बाइक पर ले जाते पिता की तस्वीर पुलिस द्वारा वायरल किए जाने से हत्यारोपी पिता ने जेल जाने के डर से बबूल के पेड़ से लटककर जान दे दी। एसओ ने लालगंज पुलिस की मदद से युवती की पहचान करने के साथ हत्या के रहस्य से पर्दा उठा दिया।
रायबरेली की सीमा से जुड़े मौरावां-गुरूबक्सगंज मार्ग पर मौरावां थाना क्षेत्र के गुलरिहा गांव के निकट 30 जुलाई गुरुवार की सुबह 20 वर्षीय युवती का शव नाले में पड़ा मिला था। शव की पहचान नहीं हो पाई थी। शनिवार 1 अगस्त को पुलिस ने घटनास्थल से 3 किमी दूर एक घर में लगे सीसीटीवी की फुटेज देखी।
सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार युवक की फोटो अमरपाल से मिलती देख, मौरावां एसओ आनन-फानन में लालगंज कोतवाली पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज से मिली बाइक सवार युवक की तस्वीर वहां की पुलिस को दिखाई। पुलिस ने तस्वीर देखते ही अमरपाल के रूप में पहचान कराई।
एसओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों ने अमरपाल द्वारा बेटी रोशनी की मौरावां क्षेत्र में हत्या करने व सीसीटीवी फुटेज में खुद की फोटो वायरल होने पर जेल जाने के डर से आत्महत्या करने की बात स्वीकार की है। बताया कि युवती रोशनी कुछ दिन पहले कहीं चली गई थी। घर लौटने पर पिता ने योजना के तहत उसकी हत्या कर दी।
Previous article
Next article