बलिया: बर्तन धोते समय सर्पदंश से महिला की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

a-woman-died-on-bite-snake-in-sikanderpur-ballia
मृतक

बलिया। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के बेल्थरा मार्ग पर बस स्टेशन के समीप देर शाम कोटेदार अशोक गुप्ता की पत्नी इंदू गुप्ता (50 वर्ष) की सर्पदंश से मौत हो गई। इंदु गुप्ता मंगलवार की देर शाम घर के आंगन में बर्तन धुल रही थी कि अचानक कहीं से आकर जहरीले सर्प ने उनके हाथ में डस लिया। इंदु गुप्ता वहां से चिल्लाते हुए घर के अंदर भागी तथा उन्होंने तत्काल इसकी सूचना अपने परिजनों को दी। 

परिजन तत्काल उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर गए, जहां डॉक्टर द्वारा उन्हें इंजेक्शन लगाने के बाद उनकी खराब होती हुई स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। परिजन उन्हें सदर अस्पताल ले जा रहे थे तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3