ACCIDENT
UTTAR PRADESH
रक्षा बन्धन पर अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने का इंतजार कर रहीं बहनें हुई बदहवास
Monday, August 3, 2020
Edit
- रक्षा बन्धन पर अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने का इंतजार कर रहीं सनोज की बहनें अपने भाई की मौत की खबर सुनकर बदहवास हो गईं।
लखनऊ। रक्षाबंधन पर अपनी बहन से राखी बंधवाने घर आ रहे भाई की हादसे में मौत हो गई। दर्दनाक हादसा सोमवार की सुबह एक्सप्रेस वे पर सौरिख क्षेत्र में सिकंदरपुर के पास हुआ। कन्नौज के ग्राम मतौली निवासी सनोज (25) अपने साथी कानपुर देहात के खमेला गांव निवासी किशन मुरारी (25) के साथ नोएडा से घर आ रहे थे। एक्सप्रेस वे पर ग्राम सिकंदरपुर के सामने बाइक चला रहे सनोज को झपकी आ गई और बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
बाइक सवार दोनों साथी हाईवे से नीचे खड्ड में जा गिरे। इस हादसे में सनोज की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के साथी कृष्ण मुरारी को तिर्वा मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया। रक्षा बन्धन पर अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने का इंतजार कर रहीं सनोज की बहनें अपने भाई की मौत की खबर सुनकर बदहवास हो गईं।
घर आने की खुशियों के बीच वहां मातम पसर गया। मृतक के दो भाई और चार बहनें हैं। लगभग डेढ़ माह पहले सनोज नोएडा में प्राइवेट फैक्ट्री में काम करने के लिए गया था। उसकी एक वर्ष पहले लाली के साथ शादी हुई थी। 20 दिन पहले उसकी पत्नी ने पुत्र को जन्म दिया था। सनोज अपने पुत्र की शक्ल भी नहीं देख पाया था।
Previous article
Next article