ACCIDENT
BALLIA
सरयू नदी के छाड़न में डूबने से युवक की मौत
Sunday, August 2, 2020
Edit
पूछताछ में ज्योतिष ने भोला के छाड़न में डूब जाने की बात बताई जिस पर एसआई पुनः गांव में आये और लोगों के सहयोग से काफी तलाश के बाद भोला के शव को करीब एक सौ मीटर दूर छाड़न से बाहर निकलवा कर थाने ले गए, जहां से दूसरे दिन रविवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया।
दरवाजे पर इकट्ठा भींड़ |
बलिया। पुरुषोत्तम पट्टी गांव के समीप स्थित सरयू नदी के पानी से भरे पुराने छाड़न में शनिवार को डूबने से 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार वालों में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची मनियर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार पुरुषोत्तम पट्टी निवासी भोला सिंह पुत्र चन्द्रभान सिंह व ज्योतिष साहनी उर्फ छोटू (20)पुत्र अशोक साहनी गांव के उत्तर तरफ स्थित सरयू नदी के छाड़न के पार दियारा में अमरूद खाने गए थे। दोपहर में दोनों गांव वापस आने के लिए पानी से लबालब भरे छाड़न को पार कर रहे थे।उसी दौरान भोला सिंह किसी तरह छाड़न के गहरे पानी में जा कर डूब गया। उसके डूबते ही साथ का ज्योतिष साहनी तेजी से छाड़न पार कर वहां से कहीं भाग कर छिप गया। देर शाम तक भोला जब वापस घर नहीं आया तो परिवार वालों को चिन्ता सताने लगी और वे भोला के बारे जानकारी करने हेतु ज्योतिष के घर गए, जहां से वह गायब मिला।
यह भी पढ़ें: मवेशियों को चराते समय गड्ढे में गिरने से डूबकर किशोर की मौत
तब उसके परिवार वालों से पूछताछ के बाद ज्योतिष की तलाश करने लगे। इस दौरान भोला के परिवार वालों ने उसके गायब होने के बारे में मनियर पुलिस को सूचना दे दिया। सूचना मिलते ही एस आई कमलेश यादव हमराहियों के साथ गांव में पहुंच कर आवश्यक जानकारी लेकर ज्योतिष साहनी के घर गए, जहां वह मिला।बाद में उन्होंने गांव वालों के सहयोग से दूसरे गांव में छिपे ज्योतिष को पकड़ लिया। बाद में एसआई पकड़ कर ज्योतिष व उसके पिता अशोक को थाना ले गए।
पूछताछ में ज्योतिष ने भोला के छाड़न में डूब जाने की बात बताई जिस पर एसआई पुनः गांव में आये और लोगों के सहयोग से काफी तलाश के बाद भोला के शव को करीब एक सौ मीटर दूर छाड़न से बाहर निकलवा कर थाने ले गए, जहां से दूसरे दिन रविवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया।
Previous article
Next article