ACCIDENT
BALLIA
अचानक युवक का फिसला पैर और वह गहरे पानी में समाता चला गया
Tuesday, August 18, 2020
Edit
- अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी मे चला गया। पानी इतना अधिक था कि उसे लोग बचाने का प्रयास किये लेकिन सफल नहींं सके।
घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी |
बलिया। मनियर कस्बा स्थित नाथ बाबा मठिया के पास मंगलवार बहेरे नाले मे नाव पर चढते समय एक युवक का पैर फिसलने से वह गहरे पानी मे चला गया। सुचना मिलते ही मौके पर उपजिलाधिकारी सहित पुलिस क्षेत्रा धिकारी प्रभारी निरीक्षक मनियर सहित मौके पर पहुँच कर खोजबीन कराने लगे। लेकिन युवक का पता नही चल सका ।
यह भी पढ़ें: पूर्व मंत्री घूराराम के भतीजे का निधन
कस्बा के वार्ड नं० 6 निवासी शेष नाथ राजभर (42 वर्ष) पुत्र विश्राम राजभर दियारे से अपने घर आने के लिए नाव पर चढ रहा था कि अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी मे चला गया। पानी इतना अधिक था कि उसे लोग बचाने का प्रयास किये लेकिन सफल नहींं सके।
Previous article
Next article