CRIME
मॉडलिंग के नाम पर लड़कियों से मांगता था न्यूड फोटो फिर ब्लैक मेल कर करता था घिनौना काम
Sunday, August 2, 2020
Edit
Image source google |
नई दिल्ली। एक युवक मॉडलिंग और ब्यूटी कॉन्टेस्ट के नाम पर लड़कियों से न्यूड फोटो मांगा करता था, फिर लड़कियों को ब्लैकमेल कर उनके साथ जबरन संबंध बनाता था। इसी को लेकर कई लड़कियों ने दिल्ली महिला आयोग से शिकायत की थी, जिसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने कार्रवाई को लेकर निर्देश दे दिया है।
लड़कियों ने आरोप लगाया है कि चंडीगढ़ में स्थित आईएमजी वेंचर्स नाम की एक कंपनी के प्रमोटर सनी वर्मा उनसे गलत काम करता है। शातिर सनी मॉडलिंग में करियर बनाने का मौका देने के बहाने कई लड़कियों को ब्लैकमेल और उनका यौन शोषण कर चुका है। लड़कियों को मदद करने के लिए पीपुल अगेंस्ट रेप इन इंडिया की सोशल एक्टिविस्ट योगिता भयाना सामने आई है। योगिता ने महिला आयोग को लेटर लिखा है। आरोपी सनी फोटो और वीडियो मांगने के बाद रैंकिंग बढ़ाने के नाम पर यौनशोषण करता है। वह अब तक कई लड़कियों को अपना शिकार बना चुका है।
Previous article
Next article