CRIME
MURDER
STATE
UTTAR PRADESH
बाईक से खेत में लेजाकर युवक ने महिला के सर में मारी गोली
Monday, August 10, 2020
Edit
गाजियाबाद। जिले के लोनी में बाइक सवार युवक ने दिनदहाड़े एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली मारने के बाद युवक मौके से फरार हो गया। यह वारदात सोमवार दोपहर लोनी थाने के गढ़ी कटैया गांव के पास की है। बताया जा रहा है कि महिला हत्यारे की बाइक पर ही सवार थी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
सोमवार दोपहर करीब पौने दो बजे लोनी थाने के गढ़ी कटैया गांव के पास लगभग 35 वर्षीय अज्ञात महिला का लहूलुहान शव मिला। महिला के सिर में गोली मारी गई थी। गांव एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद पता चला है कि महिला एक युवक के साथ बाइक पर बैठकर गढ़ी कटैया गांव के बीच से जा रही थी, जबकि पास के खेतों में काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि गांव के किनारे सुनसान स्थान पर युवक और महिला बाइक पर जा रहे थे तभी अचानक बाइक रुकी और बाइक सवार युवक महिला के सिर में गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गया।
इसके बाद उन मजदूरों ने एक ग्रामीण को घटना की सूचना दी। ग्रामीण की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बाइक सवार का कोई सुराग नहीं लग सका।
Previous article
Next article