मिट्टी की दीवार गिरने से दबकर महिला समेत तीन बकरियों की मौत

along-with-three-goats-an-old-lady-died-to-break-down-wal-ballia
गिरी दिवार

बलिया। रसड़ा के रेखहां गांव में रविवार की देर रात कच्ची दीवार गिरने से उसमें दबकर रिश्तेदारी में आयी एक महिला समेत तीन बकरियों की मौत हो गयी।  बताया जाता है कि गांव के राम एकबाल चौहान के घर उनकी साली रेवती थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी बिंदु चौहान (48वर्ष) पत्नी हरिंदर चौहान कुछ दिनों से यहीं अपने बहन के घर आकर रह रही थी। 

शाम को बच्चों के संग खाना खाकर कच्ची दीवार पर निर्मित मडई में सो रही थी। इसी बीच रात में अचानक भरभरा कर मिट्टी की दीवार समेत मडई गिर गयी, जिससे उक्त महिला समेत तीन बकरियां भी उसमें दब गयी। आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर दौड़ पड़े और आनन-फानन में मलबा को हटाकर सभी को बाहर निकाला। पर किसी को बचाया न जा सका। सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक महिला के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। 
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3