BALLIA
CRIME
फेफना पुलिस व एसओजी टीम ने ईनामिया अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Monday, August 17, 2020
Edit
गिरफ्तार अभियुक्त |
बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में फेफना पुलिस तथा एसओजी टीम बलिया की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 16.08.2020 को रसड़ा बलिया जाने वाले मार्ग पर पियरिया तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं संदिग्द वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था कि दौरान वाहन चेकिंग एक व्यक्ति रसड़ा से बलिया की ओर आता दिखाई दिया। जो पुलिस वालों को देखकर गाड़ी मोड़ कर भागने लगा और लड़खड़ाकर गिर गया।
जिसे मौके पर समय 22.35 बजे रात्रि गिरफ्तार किया गया । जामातलाशी में अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध रिवाल्वर मय 03 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर व एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि सत्येन्द्र यादव पुत्र रामप्रवेश यादव निवासी माधोपुर केशरवानी टोला थाना कोतवाली बलिया के मु0अ0सं0-190/2020 धारा 302/307/120B भादवि थाना कोतवाली बलिया का वांछित एवं इनामी व थाना कोतवाली का टॉप-10 अपराधी है।
जो दिनांक 25.06.2020 को अपने साथियों के साथ पुरानी दुश्मनी को लेकर उक्त मोटर साईकिल का प्रयोग करते हुये राजेश सिंह उर्फ मिन्टू सिंह निवासी टकरसन थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया की गंगा घाट व हनुमान मंदिर के बीच में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 153/2020 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना फेफना पर अभियोग पंजीकृत कर, अभियुक्त को चालान न्यायालय रवाना किया जा रहा है एवं अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
Previous article
Next article