BALLIA
अचानक नहाते- नहाते गहरे पानी में चला गया अमित, घंटों तलाश के बाद इस हालत में मिला
Thursday, August 20, 2020
Edit
लगी भींड़ |
बलिया। सहतवार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा चितविसाँव खुर्द मे सरयू नदी के छाड़न मेंं डूबने से एक युवक की मौत हो गयी। लोगोंं ने बड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें: 20 घंटे बाद मिला डूबे युवक का शव
चितविसाँव खुर्द निवासी अमित (18 वर्ष) पुत्र आत्मा गुप्ता वृृहस्पतिवार को अपने घर के सामने टीएस बन्धे के उस पार सरयू नदी के पानी मे नहा रहा था कि अचानक गहरे पानी चला गया और डूब गया। युवक के डूबने की खबर मिलते ही आस के लोग नदी मे जाकर खोजने लगे। बड़ी मशक्कत के बाद युवक की शव को पानी से बाहर निकाला गया। शव को घर पहुँचते ही पूरे परिवार मे कोहराम मच गया।
Previous article
Next article