BALLIA
CRIME
बांसडीह पुलिस द्वारा दो वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की दो मोटर साइकिलें बरामद
Friday, August 21, 2020
Edit
गिरफ्तारी अभियुक्त |
बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान मे गुरुवार को उ0नि0 काली शंकर तिवारी, हे0का0 मुसाफिर राम मय हमराह द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर समय करीब 7:00 बजे सुबह शाहपुर गैस गोदाम के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया। जिस पर फर्जी नंबर प्लेट लगा कर प्रयोग किया जा रहा था।
यह भी पढ़ें: बेल्थरा रोड एसडीएम सस्पेंड
जिसके सम्बन्ध में ऑन लाइन जांच किया गया तो दोनों मोटर साइकिलें बिहार राज्य के बक्सर व सिवान जिले का पाया गया। कागजात मांगने पर दिखाने में असमर्थ रहें तथा पुछताछ में द्वारा दोनों मोटर साइकिल चोरी का होना बताया गया। जिसके संबंध में थाना बांसडीह पर मु0अ0स0- 218/2020 धारा 41,411,413,420,467,468,471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को चालान न्यायालय भेजा गया। अन्य वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणः
1- वीर बहादुर राजभर पुत्र नारद राजभर निवासी सुखपुरा थाना सुखपुरा जनपद बलिया ।
2- अरुण कुमार खरवार पुत्र बालेश्वर खरवार निवासी बालूपुर थाना खेजूरी जनपद बलिया ।
बरामदगी का विवरणः
02 अदद चोरी की मोटर साइकिल-
1- 01 अदद चोरी की हिरो पैशन प्रो UP60 9901 (फर्जी नम्बर), चेचिस नं0 MBLHA10AWDHC60315 इन्जन नं0 HA10EHEHF45697.
2- 01 अदद चोरी की हिरो पैशन प्रो UP60 N 6748 (फर्जी नम्बर), चेचिस नं0 MBLHA10ENAGP09544 इन्जन नं0 HA10ECACB83649.
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नामः
1- उ0नि0 काली शंकर तिवारी थाना बांसडीह बलिया ।
2- हे0का0 मुसाफिर राम थाना बांसडीह बलिया ।
3- का0 प्रदीप प्रसाद व का0 मुकेश प्रसाद थाना बांसडीह बलिया ।
Previous article
Next article