BALLIA
CORONA
बलिया में कोरोना से एक और मौत, आज आए 132 नए मामले
Monday, August 17, 2020
Edit
बलिया। बलिया प्रशासन द्वारा सोमवार को कोरोना रिपोर्ट जारी कर दिया गया। रिपोर्ट के अनुसार अब जिले में कोरोना संक्रमितो के 132 नये मामले सामने आए हैं। आज आई रिपोर्ट के में पुलिसकर्मी भी शामिल है। अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 3094 हो गई है। इनमें 71 संक्रमित स्वस्थ होकर घर चले गये हैं।
अब तक कुल 1861 संक्रमित स्वस्थ होकर घर जा चुके है। जिले कुल एक्टिव केस अब 1205 है। अब तक कोरोना से 28 लोगों मौत हो चुकी है। होम आइसोलेशन में 654 मरीज है। जबकि जेल आइसोलेशन में 3 मरीज है।
Previous article
Next article