POLITICS
सिकंदरपुर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी रहे चंद्रभूषण राजभर भाजपा में हुए शामिल
Monday, August 17, 2020
Edit
भाजपा की सदस्यता लेते समय चंद्रभूषण राजभर |
बलिया। पूर्व बसपा विधायक प्रत्याशी चन्द्रभूषण राजभर नें एक कार्यक्रम के दौरान बहुजन समाज पार्टी को छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। उनके पैतृक आवास ग्राम सभा सिसोटार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता व राज्य सभा सांसद शकलदीप राजभर व क्षेत्रीय विधायक संजय यादव के मौजूदगी में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर ने कहा कि, चंद्रभूषण राजभर के पार्टी में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।
विधायक संजय यादव ने कहा कि सकलदीप राजभर के पार्टी में आने की मुझे बहुत खुशी हुई है। भारतीय जनता पार्टी इनके कदम से कदम मिलाकर चलने का काम करेगी। इस अवसर पर चन्द्रभूषण राजभर नें कहा कि बहुजन समाज पार्टी को छोड़ कर आज मैं बहुत खुश हूं। मेरे समाज के लोग भी मेरे साथ हैं। मैं यहां पर उपस्थित सभी लोगों को अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। चंद्रभूषण राजभर 2012 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। तथा पूर्व में बीएसपी के जिला महामंत्री भी रह चुके हैं।
Previous article
Next article