बलिया में कोरोना से दो मौत, आज आए इतने संक्रमित मामले

ballia-breaking-news-two-died-of-corona-in-ballia-live-update


बलिया। जिले में कोरोना का संक्रमण कम होता नही दिख रहा है । शनिवार को आई रिपोर्ट के अनुसार कोरोना से दो और लोगो की मौत हो गई है । इसको लेकर मरने वालों की संख्या 43 तक पहुंच गई। वहीं 34 नए संक्रमित मामले मिले है । इसको लेकर अबक्षतक संक्रमितों की संख्या 3772 हो गयी है । 

एक्टिव केस 1633 है । 72 संक्रमित लोग स्वस्थय होकर अपने अपने घर चले गये हैं। अब तक 3146 संक्रमित स्वस्थय होकर घर जा चुके है। होम आइसोलेशन में 499 मरीज है, जबकि जेल आइसोलेशन में 15 मरीज है।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3