पुलिस ने 23 महिलाओं समेत 45 के विरुद्ध बलवा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा किया पंजीकृत


ballia-breaking-police-lodge-fir-against-twenty-three-in-nagra-area

बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के रेकुआं नसीरपुर गांव में रविवार को देर शाम पट्टे की जमीन पर खडी़ दीवार व लगे करकट को गिराकर क्षतिग्रस्त कर मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने 23 महिलाएं समेत 45 के विरुद्ध बलवा सहित अन्य कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। गांव निवासी देवनारायन ने अपनी तहरीर में कहा कि मुझे 20 डिस्मिल भूमि आवंटन में मिली थी।

पट्टे के आवंटन शुदा जमीन में पहले निर्माण करा रहा था। गांव के मोहन पुत्र चंद्रिका द्वारा मेरे निर्माण को गड़ही की जमीन बता कर रोकवा दिया गया। इसके बाद मैने उक्त जमीन की पैमाइश कराकर दिवार बना दी तथा करकट डाल दिया। उसके बाद घटना के दिन शाम को मेरे गांव के आरोपित निर्मला, सहदेइया, सुमन, गुलाबी, उषा, गीता, श्रवण, नवीन, धर्मेंद्र, नीरज, अजीत, सूरज , मनीष , राजकुमार सहित 45 लोग व 10 अज्ञात होकर लाठी डंडे से लैश होकर गाली गलौंच करने के बाद मेरी दिवार व करकट को तोड़ने लगे। मना करने पर हम लोगों को मारने पीटने लगे। 
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3