ACCIDENT
BALLIA
सवारियों से भरी टेंपो के बिजली के खंभे से टकराने से चालक समेत तीन घायल
Monday, August 3, 2020
Edit
क्षतिग्रस्त टेंपू |
बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के पचखोरा चट्टी स्थित ग्रामीण बैंक के पास सोमवार की शाम बलिया से सवारी लेकर आ रहा टैंपो अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गया। इस घटना में टैंपो चालक खेजुरी थाना क्षेत्र के हथौज निवासी जीतेंद्र वर्मा (35) गड़वार थाना क्षेत्र के बदनपुरा निवासी सुखन राम (27) और उसकी पत्नी अंजू देवी (22) बूरी तरह घायल हो गये। आसपास के लोंगों द्वारा सभी घायलों को टैंपो से निकालकर चट्टी पर स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां लाया गया और एंबुलेंस को सूचना दी गई।
एंबुलेंसकर्मी सभी घायलों को लेकर जिला चिकित्सालय चले गये। इस घटना में अंजू देवी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। जबकि उसकी गोद में दस माह के शिशु को एक खरोंच तक नही आई है। टैंपो में दो अन्य लोग और भी सवार थे जो घायल होने से बाल बाल बच गये। अंजू देवी अपने पति के साथ अपने मायके बलिया राखी बांधने गई थी और बलिया से वापस आ रही थी।
Previous article
Next article