TRADING
रिश्ते का भाई बनकर चार बच्चों की मां प्रेमिका से मिलने पहुचा युवक पकड़ा गया रंगे हाथ, लेकिन
Saturday, August 29, 2020
Edit
बांका। जिले के चांदन पंखंड के सिलजोरी पंचायत के सुखनीयां गांव में चार बच्चों की मां प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई। प्रेमी रिश्ते का भाई बनकर चार बच्चे की मां प्रेमिका से मिलने अकसर ससुराल आता था। पति घर में न रहने पर उसके बेडरूम में बैठकर बातें भी किया करता था। लेकिन लोग समझते थे कि भाई बहन से बाते कर रहा है।
लोग इस बात पर गौर नही करते थे। पर बीती रात प्रेमी युवक मुंहबोली बहन से मिलने गांव पहुंचा। थोड़ी देर बाद ही सभी बच्चों को मिठाई खिला कर दूसरे कमरा में भेज कर मुंहबोले बहनोई को खिला-पिला कर सुला दिया। इसके बाद प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मनाने लगा। इसकी भनक लगते ही ग्रामीणों ने घर को घेर कर सोये पति को जगाकर जानकारी दिया। इससे आक्रोशित पति ने प्रेमी युवक को धर दबोचा। मौका पाकर प्रेमी ने प्रेमिका के पति को डंडे मारकर पैर तोड़ दिया।
ग्रामीणों ने प्रेमी -प्रेमिका को रातभर पेड़ में बांधकर रखा। वहीं घटना की सूचना मिलते ही चांदन पुलिस ने प्रेमी युगल को ग्रामीणों से मुक्त कराया। इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों ने आपसी रजामंदी से मामले को सुलझा लिया है।
Previous article
Next article