अब स्कूलों में भोजन के साथ मिलेगा नाश्ता


  • पांच साल की उम्र तक के बच्चों के लिए प्रारंभिक कक्षा या बाल वाटिका। प्रारंभिक कक्षा में पढ़ाई मुख्य रूप से खेल आधारित शिक्षा पर आधारित। ज्ञान के साथ भावात्मक वनों प्रेरणा क्षमताओं पर विकास करना।
breaking-educatiin-news-with-lunch-provide-breakfast-in-school
नई दिल्ली। स्कूलों में बच्चों को आब दोपहर के भोजन के साथ नाश्ता भी मुहैया कराया जाएगा। साथ ही बच्चों के पोषण व स्वास्थ्य पर पूरा फोकस होगा। सभी छात्रों की नियमित स्वास्थ्य जांच होगी तथा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि बच्चों का शतप्रतिशत टीकाकरण हो। इसके लिए स्वास्थ्य कार्ड भी जारी किए जाएंगे। 
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में इन सारी बातों का प्रावधान किया गया है। मिड डे मील के दायरे में सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों व समग्र शिक्षा के अधीन मदरसा सहित विशेष प्रशिक्षण केंद्रों के कक्षा 1 से 8 तक के छात्र आते हैं। पिछले दिनों घोषित की गई नई शिक्षा नीति का लक्ष्य भारत के स्कूलों को और उच्च शिक्षा प्रणाली में सुधार करना है ताकि भारत दुनिया में ज्ञान का सुपर पावर कहलाए।

Ads Post 2

Ads Post 3