केंद्र सरकार बना रही है योजना, सितंबर से खुल सकते हैं स्कूल


  • 5 घंटे का होगा स्कूल 3 घंटे ही क्लास में रहना अनिवार्य। पहले फेज में दसवीं से बारहवीं के छात्रों को स्कूल आने के लिए बुलाया जा सकता है। यदि स्कूल में 4 सेक्शन होंगे तो 1 दिन में सिर्फ 2 सेक्शन में ही होगी पढ़ाई।
breaking-news-school-college-may-open-from-september

नई दिल्ली। चल रही कोरोना संक्रमण के बीच सरकार अब स्कूलों को खोलने की तैयारी कर रही है। 1 सितंबर से नवंबर के बीच योजनाबद्ध ढंग से स्कूलों को खोलने का योजना बनाया जा रहा है। केंद्र सरकार 31 अगस्त तक इस बारे में गाइडलाइन जारी कर सकती है। हालांकि आखिरी फैसला राज्य सरकारों को ही लेना होगा। सबसे पहले असम सरकार ने कहा था कि वह 1 सितंबर से स्कूल खोलने की तैयारी कर रही है। उसे केंद्र सरकार की गाइडलाइन की इंतजार है।

 यह भी पढ़ें: अब स्कूलों में भोजन के साथ मिलेगा नाश्ता

वहीं आंध्र प्रदेश सरकार ने भी कहा था कि हालात ठीक रहे तो राज्य में सितंबर में स्कूल खोलने की तैयारी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसकी शुरुआत 10वीं से 12वीं कक्षाओं से होगी। फिर 9वीं से छठवीं तक के स्कूल खुलेंगे। स्कूल केवल 5 घंटे ही लगेंगे इसमें 3 घंटे तक ही बच्चों को क्लास में बैठना अनिवार्य होगा। इस दौरान स्कूल के सभी अध्यापक तथा कर्मचारियों का सबसे पहले कोरोना टेस्ट किया जाएगा।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3