दरोगा जी के घर में घुसकर चोरों ने पार किया लाखों का माल


  • जानकारी होने के बाद भी कि यह घर दारोगा का है उसके बाद भी चोरों ने उनके घर में घुसकर चोरी की। करीब 6 लाख रुपए के सामान लेकर फरार हो गए। 
बिहार में दरोगा जी के घर में चोरों ने कि लाखों की चोरी

पटना। वैसे तो पुलिस के नाम से अपराधी और चोर कांपते हैं। लेकिन बिहार में अपराधी पुलिसकर्मियों को ही चुनौती देते हैं। जानकारी होने के बाद भी कि यह घर दारोगा का है उसके बाद भी चोरों ने उनके घर में घुसकर चोरी की। करीब 6 लाख रुपए के सामान लेकर फरार हो गए। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि चोरों ने मिठनपुरा थाना के न्यू दुर्गापुरी कॉलोनी में शुक्रवार रात सब-इंस्पेक्टर परशुराम झा के घर का ताला तोड़कर चोरी की। वह वर्तमान में समस्तीपुर के कल्याणपुर थाने में तैनात हैं। पत्नी और बच्चे घर पर ही रहते हैं। 


लेकिन 28 को काम के सिलसिले में पटना गए हुए थे। इस दौरान चोरों ने दारोगा जी का घर साफ कर दिया। घटना की सूचना दारोगा को मिली तो पत्नी को फोन कर घर जाने के लिए बोला। पत्नी घर गई तो देखा कि गोदरेज से 60 हजार रुपये कैश, 5 भर सोने के जेवरात, एलसीडी समेत करीब 6 लाख रुपए के कीमती सामान चोर ले जा चुके थे। पत्नी ने मिठनपुरा थाने में केस दर्ज कराया है। अब जो भी हो दरोगा जी के घर चोरी की बात सुनकर लोगों को तरस भी आ रहा है और डर भी लग रहा है।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3