चीनी यूट्यूब चैनल्‍स से फैलाई जा रही थी भ्रामक जानकारी, गूगल ने डिलीट किया 2,500 से ज्यादा यूट्यूब चैनल्स

  • इसके बाद फिर 47 ऐप्स पर रोक लगा दी। अब गूगल ने भी चीन के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए तगड़ा झटका दिया है। 
chinese-youtube-channels-were-spreading-misleading-information-google-deleted-more-than-twenty-five-hundred-youtube-channels
TPT


नई दिल्‍ली। कोरोना महामारी श के कारण पूरी दुनिया में चीन के खिलाफ माहौल बना हुआ है। वहीं, लद्दाख में हिंसक झड़प के बाद भारत ने चीन के खिलाफ एक के बाद एक सख्‍त कदम उठाने शुरू कर दिए। पहले भारत ने चीन के 59 ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके बाद फिर 47 ऐप्स पर रोक लगा दी। अब गूगल ने भी चीन के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए तगड़ा झटका दिया है। 



गूगल ने चीन के 2,500 (twenty five hundred) से ज्यादा Chinese यूट्यूब चैनल्स को डिलीट कर दिया है। कारण कि चीनी यूट्यूब चैनल्स के जरिये भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही थी। गूगल ने बताया कि इन यूट्यूब चैनल्स को अप्रैल और जून के बीच यूट्यूब से हटाया गया है। 



Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3