BALLIA
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकार के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता का किया ऐलान
Tuesday, August 25, 2020
Edit
बलिया। सहारा टीवी चैनल के पत्रकार फेफना निवासी रतन सिंह की हत्या को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता का ऐलान किया है। इसकी पुष्टि सदर एसडीएम राजेश कुमार ने की। वहीं एसपी ने फेफना इंस्पेक्टर शशि मौलि पांडेय को सस्पेंड कर दिया है। मामले में लगभग आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
यह भी पढ़ें: बलिया में पत्रकार की गोली मारकर हत्या
सोमवार की शाम फेफना प्रधान के दरवाजे पर पत्रकार रतन सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। आज जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम को लेकर जिला प्रशासन चौकन्ना है। अस्पताल में एएसपी संजय कुमार, एसडीएम राजेश कुमार के अलावा भारी पुलिस व पीएसी बल मौजूद है। इस दौरान पत्रकारों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
Previous article
Next article