दुनिया से कोविड-19 दो वर्ष से कम समय में ही हो जाएगा खत्‍म

corona-virous-will-finish-within-two-years-from-the-world

जिनेवा। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस एधनोम घेब्रेयेसुस ने कहा है कि दुनिया से कोविड-19 दो वर्ष से कम समय में ही खत्‍म हो जाएगा। ऐसा कहते हुए उन्‍होंने इस जानलेवा वायरस की तुलना 1918 में पूरी दुनिया में फैले स्‍पेनिश फ्लू से की है। उन्‍होंने कहा कि स्‍पेनिश फ्लू का कहर पूरी दुनिया में दो वर्ष तक रहा था। 

लेकिन उस वक्‍त तकनीकी सुविधा आज की तुलना में इतनी बेहतर नहीं थीं। आज वक्‍त पूरी तरह से बदल चुका है। यदि पूरा विश्‍व मिलकर काम करे तो कोविड-19 का हल भी तलाशा जा सकता है। उनके मुताबिक विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन लगातार इस दिशा में आपसी सहयोग की बात करता रहा है। उनके मुता‍बिक आज का विश्‍व और उसके लोग आपस में काफी जुड़े हुए हैं यही वजह है कि कोविड-19 का दायरा तेजी से फैला और आज ये 2.28 करोड़ से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3