BALLIA
पत्रकार रतन सिंह को दी गई अंतिम विदाई, 11 वर्षीय पुत्र ने दी मुखाग्नि
Wednesday, August 26, 2020
Edit
बलिया। टीवी पत्रकार रतन कुमार सिंह का अंतिम संस्कार मंगलवार की देर शाम गंगा नदी के सागरपाली घाट पर किया गया, जहां मुखाग्नि उनके 11 वर्षीय पुत्र युवराज सिंह ने दी। इस हृदय विदारक दृश्य को देख वहां मौजूद सैकड़ों आंखें डबडबा गयी।
फेफना थाना क्षेत्र के फेफना निवासी पत्रकार रतन सिंह की हत्या ग्राम प्रधान के घर मे 10 लोगो ने गोली मारकर कर दी थी। सोमवार की शाम हुई इस घटना को स्वयं सीएम योगी ने गंभीरता से लिया और परिजनों को 10 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा करते हुए आरोपियों को कठोर से कठोर सजा देने की घोषणा की । हत्याकांड के खिलाफ जनपद में आक्रोश की ज्वाला पूरे दिन धधकती रही। पोस्टमार्टम के बाद रतन सिंह का शव घर पहुंचने के बाद आक्रोशित पत्रकारों ने धरना-प्रदर्शन किया।
Previous article
Next article