लगातार हो रही बारिश से भरभरा कर गिरा मकान, मलबे में दबकर तीन की मौत


due-to-heavy-rain-a-building-fell-down-three-died

गुजरात। गुजरात के पंचमहल जिले में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से आमजन की परेशानियां बढ़ गई हैं। राज्य के जांबुघोडा में सबसे अधिक 4 इंच पानी बरसा, जिसके चलते कणजीपानी गांव में एक मकान जमींदोज हो गया। मकान में परिवार के 4 सदस्य सो रहे थे, जिनमें से 3 की मलबे में दबकर मौत हो गई। वहीं, अन्य एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतकों में 70 साल की वृद्धा, 40 वर्षीय पुरुष और 5 साल का बच्चा शामिल है। बताया जा रहा है कि, बीते रविवार को पूरे जिले में रात भर तेज बारिश हुई। 
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3