CRIME
UTTAR PRADESH
लव मैरिज कर पति पत्नी बने ममेरे भाई बहन का छः माह में हुआ भयानक अंत
Thursday, August 6, 2020
Edit
फाईल फोटो |
कासगंज। यहां की एक चर्चित लव मैरिज का छह महीने के अंदर हुआ खौफनाक अंत। दंपती ने फांसी लगाकर दे दी जान। तहसील पटियाली क्षेत्र के युवक ने रिश्ते में अपनी ममेरी बहन से 27 फरवरी को लव मैरेज की थी। कुछ महीनों तक तो दोनों की जिंदगी हंसी-खुशी चल रही थी। लेकिन एक दिन जब राजीव नौकरी करने के लिए दिल्ली जा रहा था, तभी रिंकी अपने पति के साथ दिल्ली जाने की जिद करने लगी।
कोरोना खौफ के चलते राजीव ने पत्नी रिंकी को अपने साथ ले जाने से इनकार कर दिया और अकेला ही दिल्ली चला गया। नाराज रिंकी ने कमरे के अंदर जाकर आत्महत्या कर ली। घटना की खबर जब दिल्ली में पति को मिली तो वह बाइक पर सवार होकर देर रात गांव पहुंचा। उसने घर पर जाना मुनासिब नहीं समझा और अपने ही खेत पर जाकर रात में ही आम के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी।
इस दुखद घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। चारों ओर यही चर्चा लोग करते हुए नजर आ रहे थे कि आखिर ऐसा हुआ क्या जो पत्नी की मौत के बाद पति ने भी आत्महत्या कर ली। दोनों पक्षों में से किसी ने थाने में तहरीर नहीं दी है। घटना की खबर के बाद सीओ गवेन्द्रपाल गौतम व इंस्पेक्टर शैलेन्द्र प्रताप गौतम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
Previous article
Next article