नल जल योजना का हुआ उद्घाटन

in-aguration-of-nal-jal-bihar-news-patana
उद्घाटन के दौरान

पटना। दरौली थाना अंतर्गत ग्राम मझौलिया के वार्ड संख्या 4 के वार्ड मेंबर श्रीमती प्रियंका देवी ने नल जल योजना का किया उद्घाटन। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर घर को नल के द्वारा जल पहुंचाने का जो नीतीश कुमार जी का संकल्प था उसको आज हमारे गांव मझौलिया में  पूर्ण हुआ।

वहींं अखिल भारतीय ब्राह्मण युवा मोर्चा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सुधीर दुबे ने कहा कि जल ही जीवन का आधार है एवं स्वच्छ जल शरीर के कई विकार को दूर करता गया।इस योजना के लिए हमने काफी प्रयास किया एवं इस सुविधा के लिए मैं सरकार को धन्यवाद देता हूँ।जल नल उद्धघाटन होने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। इस दौरान  वीरेंद्र दुबे, सुरेंद्र दुबे, देवेंद्र दुबे, शशिकांत दुबे एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3