बलिया में शिक्षकों व शिक्षामित्रों की कोरोना की ब्लाक के अनुसार होगी जांच

in-ballia-every-teachers-give-sample-of-corona

बलिया। मुख्य विकास अधिकारी विपिन कुमार जैन के दिए गए निर्देश पर बीएसए शिवनारायण सिंह ने शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को कोरोना संक्रमण की जांच कराने का आदेश जारी किया है। इसके लिए ब्लाक के अनुसार तिथि की घोषणा कर दी गई है। समस्त बीईओ को कड़ाई से इसका अनुपालन कराने को कहा है। 

जारी निर्देश के तहत चिलकहर ब्लाक के शिक्षकों के लिए सात अगस्त, रसड़ा ब्लाक के लिए सात अगस्त, सीयर ब्लाक के लिए आठ अगस्त व नगरा ब्लाक के लिए 9 व 10 अगस्त निर्धारित किया गया है। इसी क्रम में दुबहड़, बांसडीह, बैरिया, बेलहरी, बेरूआरबारी, गड़वार, हनुमानगंज, मनियर, मुरलीछपरा, नवानगर, पंदह, रेवती, सोहांव व बलिया शहर के शिक्षकों की कोरोना जांच 11 से 25 के अगस्त के बीच एक-एक दिन होगी।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3