कंगना रनौत के घर के पास फायरिंग


कंगना रनौत की माने तो शुक्रवार की रात उन्हें फायरिंग की आवाज सुनाई दी। बताया, 'मैं अपने बेडरूम में थी और रात लगभग 11.30 बजे पटाखों जैसी अवाज सुनाई दी।
Actress Kangana Entertainment News Near Her House
Image source: Google

मनाली। एक्ट्रेस कंगना रनौत नेपोटिज्‍म के खिलाफ बोलकर लगातार चर्चा में हैं। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही उनहोंने बॉलीवुड के कुछ बड़े प्रोडक्शन हाउस सहित कुछ नायक- नायिकाओं पर जमकर निशाना साधा है। हाल ही में कंगना ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके मनाली स्थिति घर के पास फायरिंग की आवाज सुनाई दी है। हालांकि प्राथमिक जांच में पुलिस को कोई भी सबूत नहीं मिले हैं। इसी के बाद से ही पुलिस ने कंगना के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड को लगा बड़ा झटका, एक और अभिनेत्री का निधन

कंगना रनौत की माने तो शुक्रवार की रात उन्हें फायरिंग की आवाज सुनाई दी। बताया, 'मैं अपने बेडरूम में थी और रात लगभग 11.30 बजे पटाखों जैसी अवाज सुनाई दी। कंगना को लगा कि किसी ने पटाखा जलाया है लेकिन जब दूसरी बार अवाज आई तो मैं सचेत हो गई। कारण कि यह गोली चलने की आवाज थी।

उन्होंने बताया कि इस समय मनाली में टूरिस्ट भी नहीं आते हैं। इसलिए मैंने तुरंत सिक्योरिटी को बुला लिया। हालांकि बाहर कोई नहीं था। इसके बाद हमने पुलिस को बुला लिया था। कंगना का कहना है कि उनके राजनीति कॉमेंट के कारण ही यह सब हो रहा है। एक्ट्रेस ने यह भी दावा किया है कि गोली किसी विदेशी हथियार से चलाई गई थी। इन दिनों कंगना.अपने होमटाउन मनाली में रह रही हैं।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद, पक्षपात और स्टार किड्स के पसंदीदा होने की जबरदस्त बात छिड़ गई है। 
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3