बलिया में बढ़ा कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या


  • नये मरीजों के लगातार सामने आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग की टीम इन व्यक्तियों के सम्पर्क में रहे अन्य लोगों की पहचान करने में लग गई है।
live-updae-of-corona-in-ballia

बलिया। कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। बुधवार को जारी कोरोना बुलेटिन में 111 नए मामलों की पुष्टि हुई। कोरोना बुलेटिन के अनुसार अब जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 1999 हो चुकी है। जिनमें 1164 सक्रिय केस हैं। कोरोना मामलों की संख्या में लगातार इजाफे से प्रशासन की नींद उड़ गई है।

कोरोना से संक्रमित 38 मरीजों का इलाज बंसतुपर स्थित एल-1 हास्पीटल में तथा 24 का उपचार गैर जनपदों में चल रहा है। 306 लोगों को होम आइसोलेशन व 218 मरीजों को जेल आइसोलेशन में रखा गया है। 248 मरीजों की पोर्टल पर अपडेशन प्रक्रिया अभी लंबित है। वहीं कोरोना संक्रमण के चलते 19 लोगों की जान जा चुकी है। 816 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके हैं। नये मरीजों के लगातार सामने आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग की टीम इन व्यक्तियों के सम्पर्क में रहे अन्य लोगों की पहचान करने में लग गई है।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3