BALLIA
CORONA
बलिया में चार मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर, 88 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने
Monday, August 3, 2020
Edit
बलिया। जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को जहां चार मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे वहीं 88 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इसमें गड़वार, दुबहड़, नगरा, रसड़ा, रेवती, बेलहरी, सोहांव, चिलकहर, मुरलीछपरा, बैरिया, नवानगर, सीयर हनुमानगंज, बेरुआरबारी, बांसडीह ब्लाक के अलावा नगर क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक लोग शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक जनपद में कुल 1871 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं वहीं 17 लोगों की मौत हो चुकी है। 808 मरीज अब तक स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। नये मरीजों के सामने आने के बाद अब कुल एक्टिव केसों की संख्या एक हजार के पार पहुंच चुकी है।
Previous article
Next article