जानें बलिया में आज कितने और कहां कहां मिले कोरोना पाजिटिव मरीज

live-update-of-corona-in-ballia

बलिया। जिले में मंगलवार को कोरोना के 49 पॉजिटिव केस मिले है। इसमें DIOS कार्यालय का एक बाबू व रेवती थाने के छह पुलिसकर्मी शामिल है। जिला प्रशासन द्वारा जारी सूची के मुताबिक पीएचसी रेवती पर एक, शहर से सटे जीराबस्ती में 9, सहतवार में तीन, बांसडीह ब्लाक के अगऊर में चार, सकलपुरा में एक, मुरलीछपरा ब्लाक के दलनछपरा में एक, दुबहर ब्लाक के दुबहर में एक, सोहांव ब्लाक के कुतुबपुर में एक, सीयर ब्लाक के पशुहारी में एक।

नगरा ब्लाक के आंगनबाड़ी कार्यालय पर एक, सोनाड़ी में एक, चिलकहर ब्लाक के हजौली में एक, हनुमानगंज के कुम्हैला में एक, शहर के आवास विकास कालोनी में तीन, शीशमहल में एक, भृगुआश्रम में एक, राजपूत नेउरी में एक, मिड्ढ़ी में एक, तिखमपुर में छह, कदमचौराहा में एक,  टाउनहाल रोड में एक, बेलहरी ब्लाक के मझौवां में एक, गड़वार ब्लाक के कामपुर में एक केस मिला है। 

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3