बलिया में कोरोना ने अबतक ली 38 लोगों की जान

live-update-of-corona-in-ballia

बलिया। कोरोना कि गति बलिया मेें बदस्तूर जारी है। यह आंकड़ा आज भी शतक लगाने से 1अंक पीछे रहा, जबकि कोरोना से मौत होने वाली संख्या 38 पहुंच गई।जिला प्रशासन बलिया द्वारा जारी सूचना के अनुसार जिले में अब तक कॅरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या 3486 पहुंंची है। ठीक होकर घर जाने वालों की संख्या 2337 हो गई है।


कोरोना से मरने वालों में पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी के चचेरे भाई संजय चौधरी के साथ संख्या पहुचीं है 38।
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या कम करने के लिए जिला प्रशासन दिन रात एक किये हुए है। लेकिन मरीजो की संख्या बढ़ोतरी जारी है।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3