BALLIA
CORONA
बलिया के सूची के अनुसार सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र में पांच कोरोना संक्रमित केस
Tuesday, August 4, 2020
Edit
बलिया। मंगलवार को जिले में मिले कोरोना संक्रमित मरीजों की सूची जिला प्रशासन ने जारी कर दी है। सूची के अनुसार बलिया शहर के आनंद नगर में एक मरीज, टाउन हाल में तीन मरीज, मिड्ढ़ी में एक मरीज, बांसडीह ब्लाक के अमदौर छाता में दो मरीज, मुरलीछपरा ब्लाक के दोकटी में एक मरीज, पंदह ब्लाक के पकड़ी में दो मरीज, भटवाचक में एक मरीज, पूर में दो मरीज, रसड़ा ब्लाक के अठिलापुर में दो व सोहांव ब्लाक के धर्मापुर में एक मरीज है।
संक्रमण से मरने वालों का नाम
01.दिनेश प्रसाद (53 वर्ष)
बहादुरपुर, नगर पालिका कालोनी, बलिया
बीएचयू वाराणसी
02.देवांती देवी (78 वर्ष)
इंदरपुर, हनुमानगंज
Previous article
Next article