आगरा बस हाइजैक मामले में यूपी पुलिस ने मास्टरमाइंड प्रदीप गुप्ता को किया गिरफ्तार

master-mind-of-bus-hijaik-arrest

आगरा। आगरा बस हाइजैक मामले में यूपी पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने मास्टरमाइंड प्रदीप गुप्ता को पकड़ लिया है। पुलिस को देखने पर उसने गोलियां चलाई थीं। जवाबी फायरिंग में प्रदीप जख्मी हो गया। प्रदीप ने अपने लोगों के साथ मिलकर 34 सवारियों वाली बस को हाइजैक कर लिया था। यह बस गुरुग्राम से मध्य प्रदेश जा रही थी।

यह भी पढ़ें: बदमाशों ने सवारियों से भरी बस को किया हाईजैक




Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3