पत्रकार रतन सिंह का मुख्य हत्यारा गिरफ्तार

murderist-hira-singh-reporter-in-ballia-arrest
गिरफ्तार हीरा सिंह


बलिया। पत्रकार रतन सिंह का मुख्य हत्यारा हीरा सिंह गिरफ्तार हो गया है। बलिया पुलिस द्वारा हीरा की गिरफ्तारी की पूरी घटना को तफ़सील से प्रेस नोट व अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के वीडियो बयान के द्वारा बताया है।

बलिया पुलिस ने बताया है कि फेफना पुलिस ,एसओजी  व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 24.08.2020 को थाना फेफना में पत्रकार रतन सिंह हत्याकांड  से सम्बन्धित (मु0अ0सं0 166/20 धारा  147,148,149,302  भादवि थाना फेफना)  अभियुक्त (मुख्य शूटर) को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है । इसके  कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 अदद अवैध पिस्टल मय 01 अदद जिन्दा व 01 अदद मिसफायर कारतूस 32 बोर बरामद हुआ है ।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3