यूपी में धार्मिक, राजनीतिक व सार्वजनिक समारोहों पर 30 सितंबर तक लगी रोक

no-celibration-in-up
Image source:google


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। योगी सरकार ने कोरोना माहामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आगामी 30 सितंबर तक किसी भी समारोह पर रोक लगा दी है। देश के सबसे बड़े सूबे में आगामी 30 सितंबर तक कोई भी सार्वजनिक समारोह, धार्मिक उत्सव, राजनीतिक आंदोलन एवं सभाएं आयोजित नहीं की जाएंगी। इन नियमों के तहत सार्वजनिक रूप से मूर्तियां, ताजिया एवं अलम भी स्थापित नहीं किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: बलिया में सांप काटने से महिला की मौत

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,677 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,92,382 हो गई है। इनमें से 1,40,107 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। अब तक 72.82 फीसद संक्रमित अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं। राज्य में 49,288 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है। अभी तक कुल 2987 लोगों की मौत हुई है।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3