BALLIA
CRIME
बलिया: किराए के मकान में रह रही महिला के साथ दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज
Monday, August 3, 2020
Edit
बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र कस्बे में किराए के मकान में दो बच्चों के साथ रहकर चौका- बर्तन कर जीविकोपार्जन करने वाली विवाहिता से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
तहरीर के अनुसार, विवाहिता दूसरे गांव की रहने वाली है। वह अपने दो छोटे बच्चों के साथ कस्बे में किराये के मकान में रहती है और लोगों के घरों में चौका बर्तन कर अपना तथा अपने बच्चों की परवरिश करती है। महिला का पति महाराष्ट्र के नासिक में प्राइवेट नौकरी करता है।
महिला का आरोप है कि रविवार की रात भोजन कर वह बच्चों संग सो रही थी। आधी रात को पड़ोस का एक युवक दीवार फांद कर घर में अंदर आ गया और जबरदस्ती करने लगा। चिल्लाने और विरोध करने के बावजूद भी उसने बलात्कार किया। शोर सुनकर जब तक अन्य पड़ोसी पहुंचते, वह बलात्कार कर भाग चुका था। तहरीर में विवाहिता ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
Previous article
Next article