ENTERTAINMENT
जानें आखिर सड़क 2 को इस कदर डिसलाइक मिलने की वजह है क्या
Monday, August 17, 2020
Edit
- सुशांत की मौत के बाद जब यह क्लिप वायरल हुआ तो लोग कहने लगे कि आलिया पहले से ही सुशांत को मारना चाहती थीं। यही वजह है कि उनकी फिल्म के ट्रेलर को लोग इतना ज्यादा डिसलाइक कर रहे हैं।
मुंबई। सड़क 2 को इस कदर डिसलाइक मिलने की वजह बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर जारी बहस को माना जा रहा है। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से यह बहस काफी तेज हो गई है। करण जौहर, महेश भट्ट और आलिया भट्ट पर सबसे ज्यादा टिप्पणी की जा रही है।
लोगों को सबसे ज्यादा तकलीफ कॉफी विद करण शो की उस क्लिप से है जिसमें आलिया भट्ट करण के साथ "मैरी, हुक अप, किल" नाम का गेम खलती नजर आ रही हैं। यह एक बचकाना गेम है जिसे अकसर स्कूलों या कॉलेजों में खेला जाता है। तीन नामों में से एक को "मैरी" यानी शादी के लिए चुनना होता है, एक को "हुक अप" यानी छोटे मोटे अफेयर के लिए और एक को "किल" यानी मारने या फिर गेम से ही हटा देने के लिए। इस गेम में आलिया ने सुशांत का नाम "किल" के लिए चुना था।
सुशांत की मौत के बाद जब यह क्लिप वायरल हुआ तो लोग कहने लगे कि आलिया पहले से ही सुशांत को मारना चाहती थीं। यही वजह है कि उनकी फिल्म के ट्रेलर को लोग इतना ज्यादा डिसलाइक कर रहे हैं। फिल्म में संजय दत्त भी हैं और उनकी कैंसर की खबर के बाद से लोग उनके लिए संवेदना दिखा रहे हैं। ऐसे में यूट्यूब का कमेंट सेक्शन आलिया भट्ट के लिए नफरत और संजय दत्त के लिए दुआओं से भरा हुआ दिख रहा है।
Previous article
Next article