ACCIDENT
BALLIA
बहन के घर से राखी बंधवाकर लौट रहे भाई की मार्ग दुर्घटना में हुई मौत
Monday, August 3, 2020
Edit
- रक्षाबंधन के दिन इस ह्रदयविदारक घटना से क्षेत्र में कोहराम मच गया और लोगों में शोक की लहर दौड़ गई ।
बलिया। रेवती थाना क्षेत्र के मूनछपरा गांव के पास 22 वर्षीय युवक की उस समय मौत हो गई, जब वह अपने बहन के घर से राखी बंधवाकर अपने गांव लौट रहा था। सोमवार को रेवती-बैरिया मार्ग पर मुनछपरा गांव के सामने घटी इस घटना से क्षेत्र में कोहराम मच गया ।
बैरिया थाना क्षेत्र के गोन्हिया छपरा गांव निवासी दीपक सिंह सहतवार अपने बहन के घर से राखी बंधवाकर अपने गांव लौट रहा था। अभी वह रेवती थाना क्षेत्र के मुनछपरा ही पहुंचा था कि उसकी बाइक बोलेरो से टक्कर गई। घायलावस्था में दीपक को सीएचसी सोनबरसा पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Previous article
Next article