BALLIA
क्या बेल्थरारोड में डंडे के बल पर कानून का राज स्थापित करने की छूट मिल गयी है
Thursday, August 20, 2020
Edit
बलिया। एक तरफ देश के प्रधानमंत्री गमछे से मुंह बांधकर मास्क की तरह प्रयोग कर रहे है। और लोगों से यह अपील भी कर रहे हैं कि यदि मास्क नहीं है तो आप गमछे या रुमाल से मुंह को बांधकर ही बाहर निकले तो दूसरी तरफ बलिया जनपद के बेल्थरारोड तहसील के एसडीएम अशोक चौधरी गमझा और रुमाल से मुंह बांधने को मास्क नही मान रहे है। और तो और ऐसे लोगों को दौड़ा दौड़ा कर स्वयं पीटा भी। हद तो तब कर दी जब साहब ने बाइक पर महिला के बैठने के बावजूद लाठी से वार कर रहे है। क्या बेल्थरारोड में डंडे के बल पर कानून का राज स्थापित होने की छूट मिल गयी।
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जिलाधिकारी द्वारा पूरे जिले में मास्क चेकिंग के आदेश पर गुरुवार को उपजिलाधिकारी अशोक चौधरी ने उभांव पुलिस के साथ चौकियामोड़ पर चेकिंग के दौरान मास्क लगाए व मास्क के बदले रुमाल लगाए दुकान में बैठे दो युवकों को दुकान से बाहर निकालकर गार्डों के साथ भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जमकर लाठियां बरसाई, जिससे एक युवक का हाथ फट गया और खून बहने लगा। उल्टे एसडीएम ने दोनो युवकों को थाना उभांव भेजवा दिया। साथ ही तहसील परिसर में भी मास्क और गमछा लगाए बैठे फरियादियों को भी नही बक्सा और दौड़ा दौड़ाकर पीटा जिससे पूरे तहसील परिसर में अफरा- तफरी मच गया।
Previous article
Next article