CARRIER
EDUCATION
केंद्र सरकार की नौकरियों के लिए अब साझा पात्रता परीक्षा की जाएगी आयोजित
Thursday, August 20, 2020
Edit
- राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी के गठन को कैबिनेट की मंजूरी। शुरू में इसके दायरे में एसएससी, रेलवे व बैंकों की भर्ती परीक्षा आएंगी। इस परीक्षा में हासिल स्कोर 3 साल तक के लिए होंगे मान्य। देश के प्रत्येक जिले में कम से कम एक परीक्षा केंद्र जरूर होगा।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्रीय कैबिनेट की बुधवार को बैठक हुई, जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए। अब केंद्र सरकार की नौकरियों के लिए साझा पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी लेगी। कैबिनेट ने इसके गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। शुरू में यह एजेंसी रेलवे, बैंक और एसएससी की परीक्षाएं लेगी। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर ने बताया कि युवाओं को फिलहाल नौकरी के लिए कई अलग-अलग परीक्षाएं देनी पड़ती है।
यह भी पढ़ें: शिक्षकों के लिए बिहार की नीतीश सरकार ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
ऐसी परीक्षाओं के लिए लगभग 20 भर्ती एजेंसियां हैं और परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थियों को दूर-दूर स्थानों पर भी जाना पड़ता है। कहा कि इस संबंध में परेशानियां दूर करने की मांग काफी समय से की जा रही है। इसे देखते हुए सरकार ने निर्णय लिया है कि इस तरह केवल राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी ही कामन एलिजिबिलिटी टेस्ट लेगी। कहा कि हम केवल तीन एजेंसियों की परीक्षा कामन कर रहे हैं। समय के साथ सभी भर्ती एजेंसियों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट करेंगे।
Previous article
Next article