BALLIA
त्यौहार को लेकर फ्लैग मार्च निकालकर बोली पुलिस "शांति से घर में मनाए त्यौहार, हम हैं तैयार"
Saturday, August 1, 2020
Edit
- बकरीद व रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर फ्लैग मार्च निकालकर बोली पुलिस शांति से घर में मनाए त्यौहार हम हैं तैयार
फ्लैग मार्च के दौरान सिकंदरपुर पुलिस |
बलिया। रक्षाबंधन व बकरीद का त्यौहार शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है। इस दौरान पुलिस बल ने सिकन्दरपुर में फ्लैग मार्च किया तथा लोगों से घरों में रहकर शांति पूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की। इस दौरान पुलिस ने भरोसा दिलाया कि पुलिस हर कदम पर लोगों के साथ है। सिकंदरपुर कस्बा में क्षेत्राधिकारी पवन कुमार, एसएचओ बालमुकुंद मिश्रा, चौकी प्रभारी अमरजीत यादव सहित थाना तथा चौकी के सभी उपनिरीक्षक पुलिस व पीएसी के जवानों ने पूरे नगर में मार्च किया।
नगर के जल्पा चौक से गंधी मोहल्ला, डोमनपुरा, गुरुजी का मोड़, हॉस्पिटल चौराहा, न्यू मार्केट होते हुए जलालीपुर व बेल्थरा मार्ग पर पुलिस ने भ्रमण किया। इस दौरान अधिकारियों ने त्योहारों को शांतिपूर्वक ढंग से अपने अपने घरों में मनाने की अपील किया ताकि सिकंदरपुर की गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखा जा सके। इस दौरान पुलिस ने हिदायत दिया कि कानून से खिलवाड़ करने वाले लोग बक्से नहीं जाएंगे।
Previous article
Next article